किसानों ने की तालाब और डैम के जीर्णोद्धार की मांग

10 जी-3 कालचिती के किसान.प्रतिनिधि, घाटशिलाघाटशिला प्रखंड की कालचिती पंचायत के चापड़ी गांव के किसानों ने 1989 में बने डैम और तालाब के जीर्णोद्धार की मांग की है. मदन गोराई, सुबोध गोराई, सपन गोराई, देवाशीष गोराई, निर्मल महतो, सागर गोराई, किशोर गोराई, कमल मुर्मू और संजय मुर्मू ने कहा कि चापड़ी डैम और तालाब 89 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 12:07 AM

10 जी-3 कालचिती के किसान.प्रतिनिधि, घाटशिलाघाटशिला प्रखंड की कालचिती पंचायत के चापड़ी गांव के किसानों ने 1989 में बने डैम और तालाब के जीर्णोद्धार की मांग की है. मदन गोराई, सुबोध गोराई, सपन गोराई, देवाशीष गोराई, निर्मल महतो, सागर गोराई, किशोर गोराई, कमल मुर्मू और संजय मुर्मू ने कहा कि चापड़ी डैम और तालाब 89 में बने हैं. लेकिन आज भी उनकी स्थिति जस की तस है. चारों तरफ से मिट्टी भर गया है. किसानों ने कहा कि तालाब लगभग 10 एकड़ में फैला है. डैम लघु सिंचाई विभाग से बना है. इसे वृहद रूप से जीर्णोद्धार किया जाता है तो किसानों की लगभग 300 एकड़ भूमि सिंचित होगी. किसानों ने कहा कि सिंचाई डैम से चापड़ी, खडि़काशोल, ऐलबेड़ा, रघुनाथपुर, मुड़ाकाटी, बड़ाजुड़ी तक के किसान खेती करते हैं. सिंचाई डैम के मामले में सांसद और विधायक को भी लिखित सौंपा गया है. लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने कहा कि आसपास के ग्रामीण ग्राम सभा कर जिला में प्रस्ताव भेजते हैं तो निश्चित रूप से कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version