फैशन एप्स-फैन्सी सटोन लेडिज स्लीपर असंपादित

स्टोन स्लीपर की मांग है बाजार मेंयूं तो लेडीज को फ्लैट्स पसंद आता है मगर अब देखा जाये तो ये स्लीपर महिलाओं मंे ज्यादा लोकप्रिय हो रही है.इनका डिजाइन एकदम डिफरेंट है और न्यू लुक वाली है.स्टोन स्लीपर्स में स्टोन के बेहतरीन काम किये गये हैं जो कि इनको मार्केट में पॉपुलर बनाता है.सभी उम्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 2:04 AM

स्टोन स्लीपर की मांग है बाजार मेंयूं तो लेडीज को फ्लैट्स पसंद आता है मगर अब देखा जाये तो ये स्लीपर महिलाओं मंे ज्यादा लोकप्रिय हो रही है.इनका डिजाइन एकदम डिफरेंट है और न्यू लुक वाली है.स्टोन स्लीपर्स में स्टोन के बेहतरीन काम किये गये हैं जो कि इनको मार्केट में पॉपुलर बनाता है.सभी उम्र की लड़कियों को ये स्टोन वाली स्लीपर्स पसंद आ रही है.इन स्लीपर्स में कुछ एक में थोड़ी हील भी होती है या फिर फ्लैट्स ही होते हैं.इनका सोल वुडेन होती है और इनका बेस फोम का बना हुआ होता है जिसके ऊपर एक शाइनी लेयर सिलाई की हुई होती है.इन स्लीपर्स को पार्टी में किसी फंक्शन में चूड़ीदार के साथ मैच करते हुए पहना जा सकता है.इस तरह के स्लीपर्स लेगिंग्स के साथ भी पहन सकते हैं.इनकी कीमत 450/- से लेकर 950/-तक में है.ये बाजार में हर सैंडल की दुकान पर उपलब्ध है.ऐसे स्लीपर्स पहन कर चलने में भी कोई परेशानी नहीं होती और यह आजकल फैशन में भी है.ट्रेडिशनल कपड़े के साथ अगर मैचिंग सैंडल्स भी चाहिए तो इन लेडीज फैन्सी स्टोन स्लीपर का इस्तेमाल किया जा सकता है.खासियत-स्टोन वर्क,कीमत-450/- से लेकर 950/-

Next Article

Exit mobile version