चेन्नई में मारपीट, जख्मी गूंगा की मौत, दो घायल

युवकों को लेकर उलीडीह पहुंची एंबुलेंस, हंगामा जमशेदपुर : चेन्नई के मरमा मल्लीनगर में डीप बोरिंग का काम करने गये उलीडीह निवासी गूंगा की मारपीट में गंभीर चोट लगने से मौत हो गयी. वहीं जोदिया किस्फोटा तथा चारली किस्फोटा गंभीर रूप से घायल हो गया. शुक्रवार रात साढ़े सात बजे तमिलनाडु सरकारी एंबुलेंस से तीनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 8:46 AM
युवकों को लेकर उलीडीह पहुंची एंबुलेंस, हंगामा
जमशेदपुर : चेन्नई के मरमा मल्लीनगर में डीप बोरिंग का काम करने गये उलीडीह निवासी गूंगा की मारपीट में गंभीर चोट लगने से मौत हो गयी. वहीं जोदिया किस्फोटा तथा चारली किस्फोटा गंभीर रूप से घायल हो गया. शुक्रवार रात साढ़े सात बजे तमिलनाडु सरकारी एंबुलेंस से तीनों को उलीडीह लाया गया. यहां तीनों को उतारा गया.
इस दौरान स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस चालक की पिटाई कर दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया. इसके बाद तीनों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां गूंगा को मृत घोषित कर दिया गया. चेन्नई पुलिस ने घायलों के साथ एक रिपोर्ट भेजी है. इसमें लिखा गया है कि मारपीट से तीनों घायल हुए हैं. हालांकि घायल जोदिया ने चलती गाड़ी से गिरने की बात कही है. सूचना पाकर काम से घर लौटी गूंगा की भाभी शांति, भाजयुमो नेता विकास सिंह समेत कई लोग अस्पताल पहुंचे.
पांच माह पूर्व गये थे चेन्नई. घायल जोदिया ने बताया कि पांच माह पूर्व सभी बोरिंग मशीन में काम करने के लिए चेन्नई गये थे. मरमा मल्लीनगर में बोरिंग गाड़ी के साथ सामान लेकर जाने के दौरान तीनों गाड़ी की छत से गिर गये. घटना में गूंगा के सिर के पिछले हिस्से में चोट लगी थी. उसका (जोदिया) दाहिना पैर टूट गया और चारली के हाथ में चोट लगी है.
अनाथ था गूंगा
शांति ने बताया कि गूंगा बोल नहीं सकता है. उसके मां-बाप नहीं हैं. उसे बस्ती के लोगों ने पाला. शांति रिश्ते में उसकी भाभी लगती है. वह उसी के घर पर रह रहा था.
‘‘ चेन्नई पुलिस ने घायलों के साथ जो रिपोर्ट भेजी है, उसमें लिखा है कि मारपीट में तीनों घायल हुए हैं. एक घायल का अस्पताल लाने से पूर्व मौत हो गयी, जबकि दो का इलाज चल रहा है.
– डॉ ललित मिंज, एमजीएम अस्पताल.

Next Article

Exit mobile version