अभियंता प्रमुख ने किया जलापूर्ति योजनाओं का निरीक्षण

जमशेदपुर. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता प्रमुख हीरा प्रसाद ने शनिवार को बागबेड़ा व छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना के प्रस्तावित स्थल एवं मानगो जलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया. सबसे पहले घाघीडीह टीआरएफ कॉलोनी के समीप एवं जेल के पीछे घाघीडीह बस्ती के पहाड़ी के भाग, मार्केटिंग बोर्ड की जमीन का निरीक्षण किया. इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 6:38 AM
जमशेदपुर. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता प्रमुख हीरा प्रसाद ने शनिवार को बागबेड़ा व छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना के प्रस्तावित स्थल एवं मानगो जलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया. सबसे पहले घाघीडीह टीआरएफ कॉलोनी के समीप एवं जेल के पीछे घाघीडीह बस्ती के पहाड़ी के भाग, मार्केटिंग बोर्ड की जमीन का निरीक्षण किया.

इस दौरान इंटकवेल, फिल्टर प्लांट, पाइप लाइन, जलमीनार समेत अन्य स्थलों के बारे में जानकारी ली. बागबेड़ा की 21 पंचायतों के 113 गांवों में 80 किलोमीटर और छोटा गोविंदपुर की 23 पंचायतों के 127 गांवों में 93 किलोमीटर पाइप बिछायी जानी है. 237. 31 करोड़ रुपये की लागत से विश्व बैंक पोषित दोनों जलापूर्ति योजना से प्रतिदिन 35 लाख गैलन जलापूर्ति की जायेगी.

मानगो जलापूर्ति योजना की ली जानकारी : अभियंता प्रमुख ने मानगो में वाटर ट्रिटमेंट प्लांट और ओल्ड पुरुलिया रोड में क्षतिग्रस्त पुल का मुआयना किया. इसके बाद विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की. गरमी में पेयजल की सप्लाइ सुचारू हो इसके लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दिये. इस मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के नजरे इमाम, सुरेश प्रसाद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version