बाइक से गिरने पर दो युवक घायल
जमशेदपुर. भुइयांडीह लिट्टी चौक के पास रविवार को बाइक से गिरकर दो युवक जख्मी हो गये. घायल सुनील कुमार और रवि यादव को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. घटना के मुताबिक सुनील बाइक से साकची की ओर जा रहा था. पीछे रवि बैठा था. लिट्टी चौक से थोड़ा आगे अचानक से बाइक के सामने कुत्ता […]
जमशेदपुर. भुइयांडीह लिट्टी चौक के पास रविवार को बाइक से गिरकर दो युवक जख्मी हो गये. घायल सुनील कुमार और रवि यादव को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. घटना के मुताबिक सुनील बाइक से साकची की ओर जा रहा था. पीछे रवि बैठा था. लिट्टी चौक से थोड़ा आगे अचानक से बाइक के सामने कुत्ता आ गया. इस दौरान ब्रेक मारने से स्किट करने के बाद बाइक गिर गयी. दोनों के पैर में चोट आयी है.