लेडीज में छाये स्लिंग बैग
आजकल लेडीज स्लिंग बैग्स काफी डिमांड में हैं. ये इतने स्टाइलिश डिजाइन में बाजार में उपलब्ध हैं कि देखते ही लड़कियों को पसंद आ जायें. इनका हैंडल पतला होता है. कई बाहर हैंडल को स्टाइलिश लुक देने के लिए चेन आदि का इस्तेमाल किया जाता है. आमतौर पर इसे कहीं बाहर घूमने जाने पर या […]
आजकल लेडीज स्लिंग बैग्स काफी डिमांड में हैं. ये इतने स्टाइलिश डिजाइन में बाजार में उपलब्ध हैं कि देखते ही लड़कियों को पसंद आ जायें. इनका हैंडल पतला होता है. कई बाहर हैंडल को स्टाइलिश लुक देने के लिए चेन आदि का इस्तेमाल किया जाता है. आमतौर पर इसे कहीं बाहर घूमने जाने पर या फिर पार्टी में कैरी करना महिलाएं ज्यादा पसंद कर रही हैं. इनमें छोटी-छोटी कई चीजें रखी जा सकती हैं-जैसे, आई कार्ड, पैसे, मोबाइल फोन आदि. इन सामान को अलग से कैरी करना थोड़ा मुश्किल होता है. ऐसे में ये स्लिंग बैग काफी कारगर साबित होते हैं. ये बैग मार्केट में कई क्वालिटी और डिजाइन में उपलब्ध हैं. आमतौर पर इन्हें लेदर, रैक्सिन, पैराशूट व नाइलॉन आदि मटेरियल से बनाये जाते हैं. लेदर के अलावा सभी मटेरियल को आप घर में धो सकते हैं. कीमत : 400-900 रुपये तक. खासियत : ब्राइट कलर्स, कई फैबरिक व डिजाइन में उपलब्ध, घर में वाशेबल.