कुल रखे लखनवी ब्रासो कुर्ती

लखनवी चिकन कुर्तियों की कई वेरायटी इन दिनों बाजार में धूम मचा रही हैं. इनमें से एक है- लखनवी ब्रासो कुर्तियां. ये कुर्तियां लड़कियों में काफी पसंद की जाती हैं. इस तरह के अलग-अलग रंगों की कढ़ाई वाली कुर्तियां काफी कलरफुल लगती हैं. इनकी बाजू फुल होती है. इनकी सबसे बड़ी खासियत इनका कपड़ा है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 7:04 PM

लखनवी चिकन कुर्तियों की कई वेरायटी इन दिनों बाजार में धूम मचा रही हैं. इनमें से एक है- लखनवी ब्रासो कुर्तियां. ये कुर्तियां लड़कियों में काफी पसंद की जाती हैं. इस तरह के अलग-अलग रंगों की कढ़ाई वाली कुर्तियां काफी कलरफुल लगती हैं. इनकी बाजू फुल होती है. इनकी सबसे बड़ी खासियत इनका कपड़ा है, जो ब्रासो के नाम से जाना जाता है. यह कपड़ा गरमी के लिए काफी उपयुक्त माना जाता है. इन कपड़े पर कॉटन थ्रेड का वर्क किया हुआ है, जो इसकी खूबसूरती को निखारती हैं. कुर्ती के आगे के हिस्से में अलग-अलग रंगों के धागों से काम किया हुआ है. नेट बॉर्डर इन कुर्तियों को आकर्षक बनाता है. अलग-अलग अवसरों पर सबसे अलग दिखने की चाहत रखने वाली लड़कियों और महिलाओं के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है. सिटी के प्रमुख दुकानों में यह कुर्तियां डिजाइन्स और कलर में उपलब्ध हैं. कीमत : 600-2000 रुपये तक. खासियत : ब्रासो क्लोथ, अलग-अलग रंगों के धागों से कारीगरी, आरामदायक.

Next Article

Exit mobile version