हेल्थ बुलेटिन : डॉ गौतम मैत्रा
डॉ गौतम मैत्रा, जनरल फिजिशियनगेस्ट्रोइंट्राइटिस : ताजा व स्वच्छ भोजन-पानी का सेवन करेंगेस्ट्रोइंट्राइटिस काफी सामान्य बीमारी है. यह इनफेक्टेड भोजन व पानी के सेवन करने से होती है. लूज मोशन्स, उल्टी, बुखार, शरीर में पानी की कमी, कमजोरी इसके सामान्य लक्षण हैं. नजर अंदाज करने पर इस बीमारी से बच्चे की मौत भी हो सकती […]
डॉ गौतम मैत्रा, जनरल फिजिशियनगेस्ट्रोइंट्राइटिस : ताजा व स्वच्छ भोजन-पानी का सेवन करेंगेस्ट्रोइंट्राइटिस काफी सामान्य बीमारी है. यह इनफेक्टेड भोजन व पानी के सेवन करने से होती है. लूज मोशन्स, उल्टी, बुखार, शरीर में पानी की कमी, कमजोरी इसके सामान्य लक्षण हैं. नजर अंदाज करने पर इस बीमारी से बच्चे की मौत भी हो सकती है. इसलिए इस तरह के लक्षण दिखने पर नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. इस बीमारी से बचाव की बात की जाये तो ताजा व स्वच्छ भोजन करना चाहिए. जहां तक हो सके स्वच्छ और प्यूरिफायड पानी पीना चाहिए. अगर यह संभव नहीं हो तो पानी को उबाल कर और ठंडा होने पर पीना चाहिए. ऐसा कर बीमारी से बचा जा सकता है. बीमारी/हेल्थ : गेस्ट्रोइंट्राइटिसलक्षण : लूज मोशन्स, उल्टी, बुखार. उपाय : ताजा व स्वच्छ भोजन करें, प्यूरिफायड पानी पीयें, डॉक्टर की सलाह लें.