सरायकेला के लिए जरूरी

उत्पादन हुआ कम, गैस के लिए 10-12 दिन का बैकलॉगजमशेदपुर. गम्हरिया स्थित इंडियन ऑयल के बॉटलिंग प्लांट में रसोई गैस के सिलिंडरों का उत्पादन कम हो गया है. पहले जहां हर दिन 80-100 ट्रक सिलिंडर आपूर्ति के लिए तैयार होकर प्लांट से बाहर निकलते थे, अब इनकी संख्या घटकर 12-15 ट्रक तक ही सीमित हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 9:04 PM

उत्पादन हुआ कम, गैस के लिए 10-12 दिन का बैकलॉगजमशेदपुर. गम्हरिया स्थित इंडियन ऑयल के बॉटलिंग प्लांट में रसोई गैस के सिलिंडरों का उत्पादन कम हो गया है. पहले जहां हर दिन 80-100 ट्रक सिलिंडर आपूर्ति के लिए तैयार होकर प्लांट से बाहर निकलते थे, अब इनकी संख्या घटकर 12-15 ट्रक तक ही सीमित हो गयी है. उत्पादन के घट जाने से सभी गैस एजेंसियों में 10-12 दिनों का बैकलॉग खड़ा हो गया है. बॉटलिंग प्लांट के अधिकारी इस संबंध में खुलकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. इतनी जरूर जानकारी दी गयी कि गैस का लिक्विड नहीं आ रहा है, जिस कारण उत्पादन पर असर पड़ा है. दो-तीन दिनों के अंदर यदि कैप्सूल टैंकर की संख्या नहीं बढ़ती है तो बैकलॉग और अधिक बढ़ जायेगा. बता दें कि एक ट्रक में 306 सिलिंडर होते हैं.

Next Article

Exit mobile version