कॉमरेड अंबुज ठाकुर को जिले की कमान
कॉमरेड अंबुज ठाकुर को जिले की कमानभाकपा लोकल काउंसिल की बैठक शाखा प्रभारियों की नियुक्तिवरीय संवाददाता, जमशेदपुरभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआइ) लोकल काउंसिल की एक बैठक रविवार को कॉमरेड एसएन सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें जिले में पार्टी की सभी शाखाओं के संचालन के लिए प्रभारी नियुक्त किये गये. वहीं कॉमरेड अंबुज कुमार ठाकुर को […]
कॉमरेड अंबुज ठाकुर को जिले की कमानभाकपा लोकल काउंसिल की बैठक शाखा प्रभारियों की नियुक्तिवरीय संवाददाता, जमशेदपुरभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआइ) लोकल काउंसिल की एक बैठक रविवार को कॉमरेड एसएन सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें जिले में पार्टी की सभी शाखाओं के संचालन के लिए प्रभारी नियुक्त किये गये. वहीं कॉमरेड अंबुज कुमार ठाकुर को जिले की कमान सौंपी गयी. इससे पूर्व लोकल काउंसिल सचिव जयकांत सिंह ने रिपोर्ट प्रस्तुत की. काउंसिल प्रभारी आरएस राय ने राजनीति स्थिति पर अपने विचार रखे. वहीं निजी स्कूल द्वारा मनमानी करने का आरोप लगाते हुए 17 अप्रैल को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. एक मई को मजदूर दिवस मनाया जायेगा. भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ पार्टी द्वारा राष्ट्रीय कॉल रोड रोको, रास्ता रोको के समर्थन में 14 मई को आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में कॉमरेड दिनेश प्रसाद सिंह, सत्येंद्र सिंह, रंजन पांडेय, गुरुदेव , राम सिंह, श्रवण कुमार, राम अयोध्या राम, लालमनी प्रजापति, जगदीश सिंह, राजेंद्र राम, मेरू टुडू, वासमती हेंब्रम, नरसिंह राव समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.पार्टी के नवनियुक्त शाखा प्रभारीजयशंकर प्रसाद : बारीगोड़ा शाखाजयकांत सिंह : गोविंदपुर शाखादिनेश कुमार : मानगो / साकची शाखारामजीवन कामत : मनीफीट / प्रेमनगर शाखानरसिंह राव : आदित्यपुर / गम्हरिया शाखाजफर खान : बारीडीह शाखा