हाले लुइया… हाले लुइया.. जमकर बरसी चंगाई (फोटो रिषी 26, 27)

विशाल चंगाई सभा और शांति महोत्सव का समापनप्रभु के साथ रहने वाले संकटों से रहेंगे दूर : ब्रदर जॉनीउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरपेंटीकॉस्टल हॉलीनेस चर्च मुइगुट्टू की ओर से करनडीह स्थित जयपाल स्टेडियम में आयोजित विशाल चंगाई सभा और शांति महोत्सव के समापन पर जमकर चंगाई बरसी, सभास्थल हाले लुइया… हाले लुइया… प्रेयर्स दा लॉर्ड से गूंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 10:04 PM

विशाल चंगाई सभा और शांति महोत्सव का समापनप्रभु के साथ रहने वाले संकटों से रहेंगे दूर : ब्रदर जॉनीउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरपेंटीकॉस्टल हॉलीनेस चर्च मुइगुट्टू की ओर से करनडीह स्थित जयपाल स्टेडियम में आयोजित विशाल चंगाई सभा और शांति महोत्सव के समापन पर जमकर चंगाई बरसी, सभास्थल हाले लुइया… हाले लुइया… प्रेयर्स दा लॉर्ड से गूंज उठा. गुरुवार से शुरू हुए चार दिवसीय शांति महोत्सव के अंतिम दिन रविवार को ब्रदर जॉनी ने बाइबल के 91वें अध्याय को पढ़ते हुए कहा कि जो परमेश्वर की छांव में रहेगा, वह पूर्ण सुरक्षा पायेगा. प्रभु से दूर जाने वालों को ही दुख और संकट का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि बाइबल के अनुसार हमें परमेश्वर की शरण में रहना है. प्रभु यीशु को न मानने वाले और उनसे दूर जाने वाले ही हमेशा परेशानियों में रहते हैं. यदि हम चाहते हैं कि परमेश्वर हमारी रक्षा करें तो हमें भी उनकी शरण में रहना होगा. गीत संगीत की अगुवाई पास्टर शालोम टोप्पो, चोन्हास टोप्पो और प्रिया ने की. महोत्सव को बेहतर तरीके से आयोजित करने में जी मरांडी, कृपा मार्डी, गोविंद चंद दास, जैकब दास, पास्टर साउल, शंभू दास, कृष्णा अंजलि, सुनीता ने अहम भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version