डाइकीन सोल्यूशन प्लाजा का उद्घाटन (फोटो मनमोहन 1,2)
मानगो में खुला झारखंड का पहला शोरूमसंवाददाता, जमशेदपुरमानगो डिमना रोड में आकाश टावर स्थित शॉप नंबर चार में एयर टेक इंजीनियर्स की ओर से रविवार को डाइकीन सोल्यूशन प्लाजा का नया शोरूम खोला गया. इसका उद्घाटन कंपनी के ईस्ट एंड नार्थ के डायरेक्टर कपिल भाटिया ने किया. कंपनी के बारे में जानकारी देते हुए कपिल […]
मानगो में खुला झारखंड का पहला शोरूमसंवाददाता, जमशेदपुरमानगो डिमना रोड में आकाश टावर स्थित शॉप नंबर चार में एयर टेक इंजीनियर्स की ओर से रविवार को डाइकीन सोल्यूशन प्लाजा का नया शोरूम खोला गया. इसका उद्घाटन कंपनी के ईस्ट एंड नार्थ के डायरेक्टर कपिल भाटिया ने किया. कंपनी के बारे में जानकारी देते हुए कपिल भाटिया ने बताया कि यह जापान की एयर कंडीशनिंग कंपनी पूरे वर्ल्ड में पहला स्थान रखती है, वहीं भारत में इसका दूसरा स्थान है. यह कंपनी एसी बनाने का काम करती है. कंपनी बच्चों के कमरे से लेकर वाणिज्यिक और कंपनियों के लिए भी एसी बनाती है. मानगो स्थित डाइकीन सोल्यूशन प्लाजा झारखंड का पहला शोरूम है. इसमें कंपनी का हर प्रोडक्ट मौजूद रहेगा. कंपनी ने हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए एसी बनाया है, जिसकी कीमत 22 हजार से शुरू होकर 1.50 लाख रुपये तक है. इस दौरान कंपनी के अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.