कीताडीह : खलीफा अबु बकर सिद्दिक याद किये गये
जमशेदपुर. पैगंबर मोहम्मद साहिब के बाद हुए खलीफा अबु बकर सिद्दिक (रअ.) को रविवार को मक्का मसजिद और कीताडीह मसजिद में याद किया गया. इस अवसर पर कीताडीह के मौलाना कारी इसहाक अंजुम और मक्का मसजिद में मौलाना मंजर मोहसिन ने लोगों को संबोधित किया. कीताडीह के इमाम कारी इसहाक अंजुम ने एक वाक्या का […]
जमशेदपुर. पैगंबर मोहम्मद साहिब के बाद हुए खलीफा अबु बकर सिद्दिक (रअ.) को रविवार को मक्का मसजिद और कीताडीह मसजिद में याद किया गया. इस अवसर पर कीताडीह के मौलाना कारी इसहाक अंजुम और मक्का मसजिद में मौलाना मंजर मोहसिन ने लोगों को संबोधित किया. कीताडीह के इमाम कारी इसहाक अंजुम ने एक वाक्या का जिक्र किया. एक बार पैगंबर साहिब ने लोगों से अपील की कि वे अपने-अपने घरों से कुछ-कुछ सामान लेकर आये. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग कुछ न कुछ अपने-अपने घरों से लेकर आये. अबु बकर सिद्दिक (रअ.) अपने घर से सारा सामान, यहां तक कि झाड़ू भी लेते आये. पैगंबर साहिब ने अबु बकर सिद्दिक (रअ.) से पूछा कि क्या घर में कुछ छोड़कर भी आये हैं. इस पर अबु बकर सिद्दिक (रअ.) बोले कि अल्लाह की मोहब्बत और ईमान छोड़ कर आया हूं. देर शाम कीताडीह गाडि़वान पट्टी में मिलाद का आयोजन किया गया. इसमें मक्का मसजिद के इमाम मंजर मोहसिन ने अपनी बातें रखीं.