बागबेड़ा : पुलिस स्टाफ बताकर छिनतई करने वाला बंटी गिरफ्तार

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर युवक को पुलिस स्टाफ बताकर टेंपो से बैठाकर ले जाने और रुपये छिनतई करने वाले युवक बंटी को बागबेड़ा पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार कर लिया. बंटी का अपना घर बागबेड़ा रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी में है, लेकिन पांच वर्ष पूर्व उसकी हरकतों से तंग आकर परिवार वालों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 11:04 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर युवक को पुलिस स्टाफ बताकर टेंपो से बैठाकर ले जाने और रुपये छिनतई करने वाले युवक बंटी को बागबेड़ा पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार कर लिया. बंटी का अपना घर बागबेड़ा रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी में है, लेकिन पांच वर्ष पूर्व उसकी हरकतों से तंग आकर परिवार वालों ने घर से निकाल दिया था. वह स्टेशन में ही रहता है. पूछताछ में बंटी ने पुलिस को बताया है कि उसे रुपये की जरूरत थी, जिसके बाद उसने सरायकेला के बांसकिया गांव के रहने वाले विजय साव को पुलिस बन कर अपने जाल में फंसाया. उसे टेंपो से बिष्टुपुर एक सुनसान जगह पर ले गया, जहां दो सौ रुपये छिनतई की. छिनतई के बाद स्टेशन जाने के लिए बंटी ने भुक्तभोगी को 20 रुपये भाड़ा भी दिया. मालूम हो कि शनिवार को सरायकेला के बांसकिया गांव निवासी विजय साव आदित्यपुर के एक कंपनी में इंटरव्यू देने के लिए लोकल टे्रन से टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचा था.