साकची में चल रहा लॉटरी टिकट का खेल::::::पढ़ी

जमशेदपुर. एसएसपी के निर्देश के बाद भी साकची बाजार में लॉटरी का खेल चल रहा है. संजय मार्केट स्थित एक पान दुकान के पीछे इसका संचालन हो रहा है. इसके अलावा काशीडीह शीतला मंदिर के पीछे मटका का खेल चोरी छुपे चल रहा है. मालूम हो कि पुलिस ने कुछ दिनों पूर्व मटका माफिया मनोज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 11:04 PM

जमशेदपुर. एसएसपी के निर्देश के बाद भी साकची बाजार में लॉटरी का खेल चल रहा है. संजय मार्केट स्थित एक पान दुकान के पीछे इसका संचालन हो रहा है. इसके अलावा काशीडीह शीतला मंदिर के पीछे मटका का खेल चोरी छुपे चल रहा है. मालूम हो कि पुलिस ने कुछ दिनों पूर्व मटका माफिया मनोज जायसवाल को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया था, लेकिन जमानती धारा के बाद उसे थाने से छोड़ दिया गया था. उसने फिर से चोरी छुपे लॉटरी खेल आरंभ कर दिया है. हांलाकि, साकची पुलिस ने इससे इनकार किया है. लेकिन सूत्र बताते हैं कि मनोज जायसवाल एक पार्टी की आड़ में अपना धंधा चला रहा है.