आधुनिक स्टील कंपनी में मालगाड़ी बेपटरी
आधा घंटे तक जाम रही रेल लाइन डीआरएम ने दिये जांच के आदेशवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकांड्रा आधुनिक स्टील कंपनी के अंदर ओर साइडिंग एरिया के समीप रविवार सुबह ट्रक की टक्कर से मालगाड़ी की गार्ड बोगी बेपटरी हो गयी. इससे आधे घंटे तक कंपनी के अंदर रेल लाइन जाम रही. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे […]
आधा घंटे तक जाम रही रेल लाइन डीआरएम ने दिये जांच के आदेशवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकांड्रा आधुनिक स्टील कंपनी के अंदर ओर साइडिंग एरिया के समीप रविवार सुबह ट्रक की टक्कर से मालगाड़ी की गार्ड बोगी बेपटरी हो गयी. इससे आधे घंटे तक कंपनी के अंदर रेल लाइन जाम रही. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन की ओर से चक्रधरपुर डिवीजन से डिवीजनल ट्रॉफिक इंस्पेक्टर (डीटीआइ) टीम के साथ कंपनी के अंदर पहुंचे. उन्होंने रेल संपत्ति के नुकसान का जायजा लिया. वहीं, संबंधित पदाधिकारियों व कर्मचारियों से पूछताछ की. आधे घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद रेल लाइन क्लीयर की गयी. इधर, ट्रेन के बेपटरी होने पर डीआरएम ने जांच के आदेश दिये हैं. वर्सन———आधुनिक स्टील कंपनी के अंदर साइडिंग एरिया में मालगाड़ी की गार्ड बोगी बेपटरी हुई थी. इस घटना से मेन लाइन पर परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. -विनीत कुमार गुप्ता, एआरएम, टाटानगर
