घर-घर दीये जला कर डॉ आंबेडकर को करेंगे याद
डा. आंबेडकर विचार मंच की बैठक में निर्णय लिया गयाजमशेदपुर. डा. भीम राव आंबेडकर की जयंती पर (14 अप्रैल को) दलित समाज के लोग अपने घरों में दीये जलायेंगे तथा शिक्षित बनने, संगठित होने व हक के लिए संघर्ष करने का संकल्प लेंगे. रविवार को सीतारामडेरा स्लैग रोड स्थित तुरी विकास भवन में डा. आंबेडकर […]
डा. आंबेडकर विचार मंच की बैठक में निर्णय लिया गयाजमशेदपुर. डा. भीम राव आंबेडकर की जयंती पर (14 अप्रैल को) दलित समाज के लोग अपने घरों में दीये जलायेंगे तथा शिक्षित बनने, संगठित होने व हक के लिए संघर्ष करने का संकल्प लेंगे. रविवार को सीतारामडेरा स्लैग रोड स्थित तुरी विकास भवन में डा. आंबेडकर विचार मंच की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. संयोजक शंभु मुखी डुंंगरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तय हुआ कि बाबा साहेब की जयंती पर शहर के चौक-चौराहों पर बाबा साहेब का कट आउट लगाया जायेगा. 14 को सुबह केक कटिंग कर लड्डू वितरित किया जायेगा. शाम में दलित समाज के लोग घर-घर में दीपक जलायेंगे. बैठक में कमलेश्वरी पासवान, देवनाथ शर्मा, हरिबालक प्रसाद, संजय भुइयां, इंद्रजीत बाउरी, संजय कालिंदी, सुशील कुमार, राजकुमार दास, सत्यम कुमार, संतोष कुमार कालिंदी, कृष्णा रजक, उदय शंकर आदि उपस्थित थे.