संगीत प्रतियोगिता में संगीता हेंब्रम विजेता
जमशेदपुर. ब्रहमा संगीत मंदिर न्यू सीतारामडेरा की ओर से सरजामदा-छोलागोड़ा स्थित त्रिलोचन विद्यापीठ में रविवार को संगीत प्रतियोगिता हुई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी जयराम दास पात्रा उपस्थित थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ सृजनात्मक कार्यक्रमों का भी आयोजन होना चाहिए. इस तरह के कार्यक्रमों से […]
जमशेदपुर. ब्रहमा संगीत मंदिर न्यू सीतारामडेरा की ओर से सरजामदा-छोलागोड़ा स्थित त्रिलोचन विद्यापीठ में रविवार को संगीत प्रतियोगिता हुई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी जयराम दास पात्रा उपस्थित थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ सृजनात्मक कार्यक्रमों का भी आयोजन होना चाहिए. इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों का मनोबल मजबूत होता है. उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. प्रतियोगिता में विद्यालय के 20 बच्चों ने भाग लिया. इसमें संगीता हेंब्रम को प्रथम, झींगी माई हेंब्रम को द्वितीय व मंजली भूमिज को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. निर्णायक मंडली में संतोष पाठक व के मार्डी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. कार्यक्रम का संचालन चंदन ब्रहमा व धन्यवाद ज्ञापन निशित कुमार दिया.