15 अप्रैल से थाना स्तर पर सदस्यता अभियान शुरू होगासंवाददाता, जमशेदपुरकदमा रानीकुदर स्थित अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के कार्यालय में रविवार को प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. प्रदेश के सभी जिलों में कमेटी गठित करने पर रणनीति तैयार की गयी. इसके लिए सभी जिलों का दौरा करने के लिए टीम तैयार की जा रही है. विभिन्न सहजातियों में बंटे संगठनों के सदस्यों को स्थायी रूप से महासम्मेलन से जोड़ने पर विचार विमर्श किया गया. संगठन की मजबूती के साथ-साथ लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 15 अप्रैल से सदस्यता अभियान थाना स्तर पर चलाया जायेगा. वहीं, 19 अप्रैल को तुलसी भवन में संगठन की निर्णायक बैठक होगी. 23 अप्रैल को रानीकुदर स्थित महासम्मेलन के प्रदेश कार्यालय में भामाशाह की जयंती मनायी जाएगी. गोपाल प्रसाद जायसवाल सम्मानित किये गयेअंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के पूर्वी सिंहभूम जिलााध्यक्ष गोपाल प्रसाद जायसवाल को खाद्य, आपूर्ति व संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय के कदमा मंडल के मंत्री प्रतिनिधि नियुक्त किये जाने पर उनको सम्मानित किया गया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल, महासचिव श्रीकांत देव, उपाध्यक्ष प्यारे लाल साह, जिला महासचिव पवन अग्रहरि, जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, युवा मंच अध्यक्ष पिंटू शाह, राजेश अग्रवाल, अजय बर्मन, महावीर गुप्ता आदि मौजूद थे.
लेटेस्ट वीडियो
वैश्य महासम्मेलन करेंगा संगठन का विस्तार ( फोटो डीएस 8)
15 अप्रैल से थाना स्तर पर सदस्यता अभियान शुरू होगासंवाददाता, जमशेदपुरकदमा रानीकुदर स्थित अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के कार्यालय में रविवार को प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. प्रदेश के सभी जिलों में कमेटी गठित करने पर रणनीति तैयार की गयी. इसके लिए सभी जिलों का […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
