सीसीए व तड़ीपार की लिस्ट बनेगी (हैरी 11, 12)

एसएसपी ने साढ़े तीन घंटे तक की क्राइम मीटिंग, दिये कई दिशा निर्देशवरीय संवाददाता, जमशेदपुरएसएसपी अमोल वी होमकर ने रविवार को अपने कार्यालय में क्राइम मीटिंग बुलायी. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जो शातिर अपराधी जेल में बंद हैं और जमानत पर बाहर आने वाले हैं, वैसे अपराधियों पर सीसीए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 12:06 AM

एसएसपी ने साढ़े तीन घंटे तक की क्राइम मीटिंग, दिये कई दिशा निर्देशवरीय संवाददाता, जमशेदपुरएसएसपी अमोल वी होमकर ने रविवार को अपने कार्यालय में क्राइम मीटिंग बुलायी. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जो शातिर अपराधी जेल में बंद हैं और जमानत पर बाहर आने वाले हैं, वैसे अपराधियों पर सीसीए लगाने की सूची तैयार की जाये. इसके अलावा जो अपराधी जेल से बाहर हैं, उन्हें तड़ीपार करने की प्रत्येक थाना स्तर पर लिस्ट बनाने का निर्देश दिया है. इसकी जानकारी एसएसपी ने प्रभात खबर को दी. उन्होंने जिले के प्रत्येक थाने में लंबित हत्या, डकैती, लूट जैसे मामलों पर अविलंब अनुसंधान पूर्ण करने का निर्देश दिया है. वहीं, थाना चरित्र प्रमाण पत्र को अविलंब निपटाने को भी कहा. एसएसपी ने थानेदारों को फिर चेताया है कि उनके क्षेत्र में मटका, जुआ और अवैध शराब अड्डे के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जाये. चोरी छुपे भी मटका, जुआ न चलाने की हिदायत दी है. एसएसपी ने कहा कि चोरी छुपे मटका चलाने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजें.———नोट-इसके साथ लाटरी वाली खबर भी लगायें——————-डीजीपी आज करेंगे स्वास्थ्य शिविर का उदघाटनजमशेदपुर. जिला पुलिस की ओर से सोमवार को शहर में पहली बार सिदगोड़ा जैप-6 में पुलिसकर्मियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि डीजीपी डीके पांडेय सुबह 11 बजे करेंगे. शिविर में निजी अस्पतालों के अलावा सरकारी अस्पताल के चिकित्सक पुलिस परिवार के सदस्यों का चेकअप करेंगे. यह जानकारी एसएसपी अमोल वी होमकर ने दी.

Next Article

Exit mobile version