रवि राजू बने सोनारी मंडल अध्यक्ष (फोटो हैरी-15)
संवाददाता, जमशेदपुररवि राजू को सर्वसम्मति से आजसू पार्टी सोनारी मंडल का अध्यक्ष चुना गया. आजसू पार्टी महानगर कमेटी की बैठक रविवार को सोनारी नर्स क्वार्टर पार्क में महानगर प्रवक्ता समरेश सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अतिथि के तौर पर प्रभारी चंद्रगुप्त सिंह, कन्हैया सिंह, शंभु चौधरी उपस्थित थे. इस मौके पर समरेश सिंह, […]
संवाददाता, जमशेदपुररवि राजू को सर्वसम्मति से आजसू पार्टी सोनारी मंडल का अध्यक्ष चुना गया. आजसू पार्टी महानगर कमेटी की बैठक रविवार को सोनारी नर्स क्वार्टर पार्क में महानगर प्रवक्ता समरेश सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अतिथि के तौर पर प्रभारी चंद्रगुप्त सिंह, कन्हैया सिंह, शंभु चौधरी उपस्थित थे. इस मौके पर समरेश सिंह, प्रमोद सिंह, विनोद भगत, बबुआ शर्मा राजीव राम आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन धनेश कर्मकार ने किया. वहीं दूसरी तरफ आजसू पश्चिम घोड़ाबांधा पंचायत की बैठक में महिला संगठन के गठन पर विचार- विमर्श किया गया. बैठक में मनोज गुप्ता, नीतू पांडेय आदि उपस्थित थे. सोनारी : नयी कमेटी एक नजर में अध्यक्ष : रवि राजू उपाध्यक्ष : सरिता दास, राजीव दास सचिव: प्रकाश ठाकुर सह सचिव : अमित मुंडा, चंदन सिंहकोषाध्यक्ष : लक्खी यादव कार्यकारिणी सदस्य : अजीत सिंह, सुभाष बरुआ, नीलकंठ, रोहित सिंह, जय राठौर, अभय सिंह, बिंटू सिंह, अमरेश सिंह, दिनेश प्रसाद, मनीष सिंह, मोहित सिंह, आशीष सिंह.