सिवान व जहानाबाद के ब्यासों ने झुमाया (मनमोहन-20)
-आरपीएफ शिव मंदिर में द्विदलीय चैता आयोजितजमशेदपुर. बागबेड़ा ट्रैफिक कॉलोनी स्थित आरपीएफ शिवमंदिर परिसर में रविवार संध्या द्विदलीय चैता का आयोजन किया गया, इसमें बिहार के सिवान एवं जहानाबाद से आये दो ब्यासों के बीच मुकाबला हुआ. इसमें सांसद विद्युत वरण महतो, कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे आदि सहित अनेक गणमान्य लोगों ने शिरकत की. […]
-आरपीएफ शिव मंदिर में द्विदलीय चैता आयोजितजमशेदपुर. बागबेड़ा ट्रैफिक कॉलोनी स्थित आरपीएफ शिवमंदिर परिसर में रविवार संध्या द्विदलीय चैता का आयोजन किया गया, इसमें बिहार के सिवान एवं जहानाबाद से आये दो ब्यासों के बीच मुकाबला हुआ. इसमें सांसद विद्युत वरण महतो, कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे आदि सहित अनेक गणमान्य लोगों ने शिरकत की. सिवान से आये अवधेश यादव तथा जहानाबाद से पधारे अखिलेश सिंह ने चैता गायन किया. दोनों ब्यासों का नगर की दो गायक मंडलियों के सदस्यों ने साथ दिया.सरस्वती वंदना के साथ गायन की शुरुआत हुई.आयोजन को सफल बनाने में मुन्ना मिश्रा, विनय सिंह, संजय ओझा, राजा, कवलेश्वर पांडेय आदि ने अहम भूमिका निभायी.