14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर तरफ दिखेगी बांग्ला संस्कृति की झलक

जमशेदपुर: 15 अप्रैल से बांग्ला नववर्ष शुरू हो रहा है. बांग्ला संगठनों द्वारा नववर्ष की तैयारी जोरों पर है. 15 अप्रैल से लेकर माह के अंत तक शहर में बांग्ला कार्यक्रमों के साथ-साथ, बांग्ला बैंड, बाउल संगीत,बांग्ला खानपान की धूम रहेगी. कई संगठनों द्वारा तरह-तरह के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी है. शहर के […]

जमशेदपुर: 15 अप्रैल से बांग्ला नववर्ष शुरू हो रहा है. बांग्ला संगठनों द्वारा नववर्ष की तैयारी जोरों पर है. 15 अप्रैल से लेकर माह के अंत तक शहर में बांग्ला कार्यक्रमों के साथ-साथ, बांग्ला बैंड, बाउल संगीत,बांग्ला खानपान की धूम रहेगी. कई संगठनों द्वारा तरह-तरह के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी है. शहर के कई होटलों में बांग्ला फूड फेस्टिवल की भी शुरुआत हो रही है.
मिलानी में गूंजेंगे छत्तीसगढ़ के अर्पिता व कुशल पाल के गीत : मिलानी में 19 अप्रैल रविवार (शाम साढ़े छह बजे से) को वर्ष वरण कार्यक्रम के तहत सारेगामा फेम छत्तीसगढ़ की अर्पिता कर एवं सारेगामापा के विजेता कुशल पाल बांग्ला गीतों से महफिल सजायेंगे. इसके अलावा बांग्ला खानपान भी आकर्षण का केंद्र होगा.
कदमा न्यू फॉर्म एरिया में 15 को बाउल बैंड : कदमा न्यू फॉर्म पूजा मैदान में, कदमा न्यू फॉर्म पूजा कमेटी एवं झारखंड बांग्लाभाषी युवा मोर्चा द्वारा 15 अप्रैल को नववर्ष का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. शाम सात बजे से प्रारंभ होने वाले इस कार्यक्रम में शांतिकेतन के बाउल बैंड की प्रस्तुति रहेगी. स्थानीय कलाकार भी गीत प्रस्तुत करेंगे. सबुज कल्याण संघ टेल्को में सांस्कृतिक कार्यक्रम 15 को : सबुज कल्याण संघ में एक से 12 अप्रैल तक कला प्रतियोगिता आयोजित किया गया. विजयी प्रतिभागियों को 15 अप्रैल को समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा. बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किया जायेगा. बाराद्वारी में तितास बैंड की होगी पेशकश : न्यू बाराद्वारी समन्वय समिति द्वारा 15 अप्रैल को बाराद्वारी दुर्गापूजा मैदान में नववर्ष कार्यक्रम आयोजित होगा. इसमें कोलकाता के मशहूर बांग्ला बैंड तितास की प्रस्तुति होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें