डॉ अजय व चंपई सोरेन फॉलोअर्स में आगे

जमशेदपुर: नेता हों या अभिनेता वर्तमान समय में सोशल मीडिया के जरिये भी अपने प्रशंसकों से सीधे जुड़ रहे हैं तथा इस आधार पर अपनी लोकप्रियता का आकलन कर रहे हैं. अगर कोल्हान के राजनीतिज्ञों की बात करें तो फेसबुक पर सांसद और पूर्व आइपीएस पदा. डॉ अजय कुमार और राज्य के मंत्री सह सरायकेला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2013 9:17 AM

जमशेदपुर: नेता हों या अभिनेता वर्तमान समय में सोशल मीडिया के जरिये भी अपने प्रशंसकों से सीधे जुड़ रहे हैं तथा इस आधार पर अपनी लोकप्रियता का आकलन कर रहे हैं. अगर कोल्हान के राजनीतिज्ञों की बात करें तो फेसबुक पर सांसद और पूर्व आइपीएस पदा. डॉ अजय कुमार और राज्य के मंत्री सह सरायकेला से विधायक चंपई सोरेन अन्य राजनीतिज्ञों पर भारी पड़ रहे हैं.

सांसद के चाहने वालों (लाइक्स) की संख्या 771 जबकि मंत्री चंपई सोरेन के चाहने वालों की संख्या 108 है. दोनों ही राजनीतिज्ञ लाइक्स वाले मोड में फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं.

वहीं, जमशेदपुर पूर्वी के विधायक रघुवर दास के फॉलोअर्स की संख्या सबसे अधिक (2812) है. सोशल मीडिया को लेकर हाल के दिनों में कई राजनीतिक दलों ने भी अपनी संजीदगी दिखायी है, लेकिन पहले से ही कई राजनेता और जनप्रतिनिधि इस माध्यम का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version