भाजपा-झाविमो समर्थकों में अंधाधुंध फायरिंग

जमशेदपुर: एमजीएम थाना अंतर्गत बालीगुमा दुर्गापूजा मैदान के समीप बुधवार की सुबह भाजपा-झाविमो समर्थकों में आपसी विवाद को लेकर अंधाधुंध फायरिंग हुई. इसमें एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गये. सभी का इलाज टीएमएच में चल रहा है. चिकित्सकों ने सन्नी के पेट से गोली निकाल दी है, जबकि उषा देवी की जांघ में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2013 9:18 AM

जमशेदपुर: एमजीएम थाना अंतर्गत बालीगुमा दुर्गापूजा मैदान के समीप बुधवार की सुबह भाजपा-झाविमो समर्थकों में आपसी विवाद को लेकर अंधाधुंध फायरिंग हुई. इसमें एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गये. सभी का इलाज टीएमएच में चल रहा है. चिकित्सकों ने सन्नी के पेट से गोली निकाल दी है, जबकि उषा देवी की जांघ में गोली फंसी हुई थी. अन्य तीन की स्थिति खतरे से बाहर है.


पुलिस ने घटना स्थल से एक देसी कट्टा, एक खोखा व पैशन प्रो बाइक जब्त की है. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. सिटी एसपी कार्तिक एस और डीएसपी वीरेंद्र यादव ने भी पूरे मामले की जांच की. दूसरी ओर काफी संख्या में जेवीएम समर्थक टीएमएच पहुंचे. जेवीएम समर्थक सैंकी यादव ने भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह के भाई राकेश सिंह और उसके साथियों पर सात-आठ राउंड फायरिंग करने की और दूसरे पक्ष से राकेश सिंह ने सैंकी यादव और साथियों पर घर के पास चार राउंड फायरिंग करने की बात पुलिस को बतायी है.

सैंकी यादव के सहयोगी सोनू उर्फ सन्नी मोदक, छोटा बाबा उर्फ राजकुमार सिंह झाविमो कार्यकर्ता है. पुलिस ने इस मामले में राकेश सिंह, दिलीप झा व दिलीप सिंह को गिरफ्तार किया है.तीनों पर झाविमो नेता के राजकुमार सिंह के बयान पर मारपीट व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. सूचना पाकर विधायक बन्ना गुप्ता एमजीएम पहुंचे थे. मगर में घायलों को टीएमएच भेज दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version