डॉ शालिग्राम यादव पंचतत्व में विलीन
जमशेदपुर : झारखंड अधिविद्य परिषद के प्रथम अध्यक्ष व जानेमाने शिक्षाविद डॉ शालिग्राम यादव का सोमवार को साकची स्थित सुवर्णरेखा बर्निग घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनके ज्येष्ठ पुत्र ने चिता को मुखागिA दी. अंतिम संस्कार में पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा, भाजपा नेता राजेश कुमार शुक्ला, डॉ डीपी शुक्ला, पूर्व आयुक्त मोहन लाल […]
जमशेदपुर : झारखंड अधिविद्य परिषद के प्रथम अध्यक्ष व जानेमाने शिक्षाविद डॉ शालिग्राम यादव का सोमवार को साकची स्थित सुवर्णरेखा बर्निग घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया.
उनके ज्येष्ठ पुत्र ने चिता को मुखागिA दी. अंतिम संस्कार में पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा, भाजपा नेता राजेश कुमार शुक्ला, डॉ डीपी शुक्ला, पूर्व आयुक्त मोहन लाल राय, जिला प्रशासन की ओर से एडीएम बालकिशुन मुंडा, विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षिका, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए. इससे पूर्व साकची स्थित संजय पथ स्थित उनके आवास से पूर्वाह्न् 11 बजे अंतिम यात्र निकली. यहां उनके अंतिम दर्शन करने के लिए जमशेदपुर से ही नहीं बल्कि बिहार-झारखंड के शिक्षाविद पहुंचे थे. सभी ने उन्हें अश्रुपूर्ण विदाई दी.
अंतिम विदाई देने के समय उनके तीनों बेटों के अलावा बहू, नाती-पोते के अलावा सगे-संबंधी उपस्थित थे. ज्ञात हो कि डॉ शालिग्राम यादव का दिल का दौरा पड़ने से शनिवार देर रात करीब 1.30 बजे इलाज के दौरान टीएमएच में निधन हो गया था. वह लगभग 80 वर्ष के थे.
डॉ शालिग्राम के निधन पर शोकसभा हुई : रांची. झारखंड एकेडमिक काउंसिल के पूर्व चेयरमैन डॉ शालिग्राम यादव की स्मृति में निर्मला कॉलेज में सोमवार को शोक सभा की गयी. दो मिनट का मौन भी रखा गया.
इस मौके पर प्राचार्य सिस्टर डॉ ज्योति, श्रीरूपा रॉय, डॉ जेनेट एंड्रयू शाह व कॉलेज के सभी स्टाफ मौजूद थ़े इधर, झारखंड एकेडमिक काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष डॉ शालिग्राम यादव के निधन पर मारवाड़ी कॉलेज में शोकसभा का आयोजन किया गया. डॉ यादव इस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य भी थे. प्राचार्य डॉ रंजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस शोकसभा में डॉ यादव को श्रद्धांजलि दी गयी.
इस अवसर पर डॉ अजय मलकानी, डॉ जितेंद्र सोनार, डॉ जेपी अग्रवाल, डॉ आरआर शर्मा, डॉ विकास कुमार, डॉ जीपी वर्मा, डॉ बीपी वर्मा, डॉ बैजनाथ, डॉ परवेज हसन, डॉ पुष्पा सिंह, डॉ विनय भरत, डॉ आरआर हेंब्रोम, एएके सिन्हा आदि उपस्थित थे. इधर रामलखन सिंह यादव कॉलेज में प्रोफेसर इंचार्ज डॉ मेधावती आर्या की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डॉ दिनेश कुमार, डॉ खालिक अहमद आदि उपस्थित थे.