Advertisement
सड़क हादसे में 8वीं के छात्र की मौत, 407 गाड़ी जब्त
जमशेदपुर: स्कूटी से ममेरे भाई को स्कूल से लाने जा रहे मानगो गुरुद्वारा रोड निवासी जसप्रीत सिंह (14) की 407 ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक गुरुनानक हाई स्कूल की आठवीं का छात्र था. घटना सोमवार सुबह 11 बजे की है. घटना के बाद 407 का चालक मौके से फरार हो […]
जमशेदपुर: स्कूटी से ममेरे भाई को स्कूल से लाने जा रहे मानगो गुरुद्वारा रोड निवासी जसप्रीत सिंह (14) की 407 ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक गुरुनानक हाई स्कूल की आठवीं का छात्र था. घटना सोमवार सुबह 11 बजे की है. घटना के बाद 407 का चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची उलीडीह पुलिस ने 407 ट्रक और स्कूटी जब्त कर लिया.
छोटे भाई को स्कूल से लाने के लिए निकला था
मृतक के परिजनों ने बताया कि जसप्रीत सिंह अपने घर से सुबह पौने ग्यारह बजे निकला था. वह अपने ममेरा भाई को ब्लू बेल्स स्कूल से लाने स्कूटी से जा रहा था. इसी दौरान पारुल टेंट हाउस के पास सड़क पार करने के दौरान साकची की ओर से आ रहे 407 ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक उसे करीब 15 मीटर तक घसीटते ले गया. घटना के बाद लोग उसे एमजीएम अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उसके पिता हरदीप सिंह सहित पूरा परिवार अस्पताल पहुंचा.
दुरंतो में युवक जख्मी
सोमवार को हावड़ा- मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस (डी-10) में यात्र कर रहे राहुल अग्रवाल (17 वर्षीय) के पैर में चोट लगी है. टीटीइ ने इस बाबत रेलवे कंट्रोल को सूचना दी. इधर, ट्रेन के टाटानगरपहुंचने पर जख्मी युवक राहुल अग्रवाल का इलाज किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement