डॉ नसर फिरदौसी ने दिया झाविमो से इस्तीफा
जमशेदपुर : डॉ नसर फिरदौसी ने झाविमो की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. डॉ फिरदौसी ने पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को फैक्स से इस्तीफा भेज दिया है. डॉ फिरदौसी ने अपरिहार्य कारणों से इस्तीफा देना बताया है. आगे के राजनीतिक सफर की जानकारी अभी देने से इनकार करते हुए डॉ फिरदौसी […]
जमशेदपुर : डॉ नसर फिरदौसी ने झाविमो की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. डॉ फिरदौसी ने पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को फैक्स से इस्तीफा भेज दिया है. डॉ फिरदौसी ने अपरिहार्य कारणों से इस्तीफा देना बताया है.
आगे के राजनीतिक सफर की जानकारी अभी देने से इनकार करते हुए डॉ फिरदौसी ने कहा कि जल्द ही इससे सभी को अवगत कराया जायेगा. विदेशों में 20 साल तक रहने के बाद डॉ फिरदौसी 11 मई 2003 को झामुमो में शामिल हुए थे. बाद में उन्होंने झामुमो छोड़ कर झाविमो का दामन थामा था.