बिलाइपदा. टाटा स्पंज श्रमिक संघ के पदाधिकारी टीडब्ल्यू अध्यक्ष से मिले

15 बडिबल-1 प्रतिनिधि, बड़बिल बिलाईपदा स्थित टाटा स्पंज श्रमिक संघ का प्रतिनिधिमंडल ने टाटा स्टील के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आर रवि प्रसाद से मिलकर उन्हें जीत के लिए बधाई दी है. बुधवार को जमशेदपुर पहुंचे श्रमिक संघ के पदाधिकारियों ने रवि प्रसाद के नेतृत्व में मजदूर हित में निर्णय लिये जाने की आस जतायी. इस प्रतिनिधिमंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 8:04 PM

15 बडिबल-1 प्रतिनिधि, बड़बिल बिलाईपदा स्थित टाटा स्पंज श्रमिक संघ का प्रतिनिधिमंडल ने टाटा स्टील के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आर रवि प्रसाद से मिलकर उन्हें जीत के लिए बधाई दी है. बुधवार को जमशेदपुर पहुंचे श्रमिक संघ के पदाधिकारियों ने रवि प्रसाद के नेतृत्व में मजदूर हित में निर्णय लिये जाने की आस जतायी. इस प्रतिनिधिमंडल में टीएसएसएस के अध्यक्ष जगन्नाथ खिलार, महासचिव रमेश बेहरा, संयुक्त सचिव गपबंधू अपट, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक राउत, डिप्टी प्रेसिडेंट संतोष ओरम, उपाध्यक्ष भरत लोहार तथा कोषाध्यक्ष आरके महाराणा शामिल है. —————–

Next Article

Exit mobile version