एमजीएम : एमआर को अधीक्षक ने दी चेतावनी फोटो मनमोहन 9
जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल में बुधवार को ओपीडी नंबर चार में इलाज के लिए मरीज लाइन में खड़े थे. इसी बीच करीब चार एमआर (मेडिकल रिप्रेंटेटिव) डॉक्टरों के पास बैठकर दवा संबंधी जानकारी दे रहे थे. इलाज के इंतजार में कतार में खड़े मरीजों ने इसका विरोध किया. इसकी जानकारी अस्पताल अधीक्षक को दी. उन्होंने होमगार्ड […]
जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल में बुधवार को ओपीडी नंबर चार में इलाज के लिए मरीज लाइन में खड़े थे. इसी बीच करीब चार एमआर (मेडिकल रिप्रेंटेटिव) डॉक्टरों के पास बैठकर दवा संबंधी जानकारी दे रहे थे. इलाज के इंतजार में कतार में खड़े मरीजों ने इसका विरोध किया. इसकी जानकारी अस्पताल अधीक्षक को दी. उन्होंने होमगार्ड के जवानों को एमआर को पकड़ कर लाने को कहा. होमगार्ड के जवान चार एमआर को पकड़कर अधीक्षक के पास ले गये. यहां उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया. उन्हें 12:30 बजे के बाद अस्पताल में आने को कहा गया. इससे मरीजों को परेशानी न हो.