पेंशनर कल्याण समाज को हर सहयोग देंगे : सांसद (फोटो एमएम की 1)
झारखंड पेंशन कल्याण समाज ने आयोजित की विशेष सभावरीय संवाददाता, जमशेदपुरसांसद विद्युत वरण महतो ने झारखंड पेंशनर कल्याण समाज को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. सांसद ने समाज के लिए एक पुस्तकालय, शौचालय व अन्य संसाधनों की आवश्यकता को जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात कर पूरा करने का भरोसा दिया. वे बुधवार को […]
झारखंड पेंशन कल्याण समाज ने आयोजित की विशेष सभावरीय संवाददाता, जमशेदपुरसांसद विद्युत वरण महतो ने झारखंड पेंशनर कल्याण समाज को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. सांसद ने समाज के लिए एक पुस्तकालय, शौचालय व अन्य संसाधनों की आवश्यकता को जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात कर पूरा करने का भरोसा दिया. वे बुधवार को पुराना कोर्ट परिसर स्थित पेंशनर कल्याण समाज के कार्यालय हॉल में विशेष सभा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.इस वर्ष की थीम स्वस्थ भारत-स्वच्छ भारत पर विशेष सभा आयोजित की गयी थी. सभा में सदस्यों के साथ पूरे वर्ष की कार्य योजना की रूपरेखा तय की गयी. विद्यालयों की साफ-सफाई, स्वच्छ आचरण, स्वच्छता, स्वास्थ्य व नैतिक उत्थान के साथ अपसंस्कृति से निदान संबंधी संचेतना, सेमिनार, जागरूकता शिविर, स्लम एरिया मंे साफ-सफाई और स्वच्छता पर संचेतना की कार्य योजना तैयार की गयी. अगली बैठक में कार्य योजना प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया. सांसद को बतायी समस्यायेंसमाज केे पदाधिकारियों ने विशेष सभा के मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो का ध्यान समाज के पुस्तकालय सह वाचनालय, शौचालय, वाश रूम, अलमीरा, टेबल-कुर्सी, कंप्यूटर-प्रिंटर समेत अन्य आवश्यकताओं की ओर आकृष्ट कराया. सांसद ने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया. सांसद ने रेलवे, रोड, माइंस समेत अन्य क्षेत्रों में की गयी पहल की जानकारी दी. सभा की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष मोहन लाल राय ने की. स्वागत भाषण सचिव सूर्य प्रसाद सिंह ने किया. मौके पर अकबर, रउफ अंसारी, पशुपति नाथ सिन्हा, आरएन सिंह, रामजी शर्मा, रहमान, आरपी सिंह, विनय कुमार, सरोजनी साह समेत काफी संख्या में पेंशनर सदस्य उपस्थित थे.