गोपाल मैदान में जुटेंगे 20 हजार छात्र – फोटो ऋषि 8
जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित वुलेवर्ड होटल में बुधवार को आदिवासी छात्र एकता ने प्रेस कांफ्रेंस किया. इसमें छात्र एकता के मुख्य संयोजक जोसाई मार्डी ने कहा कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश, स्थानीयता नीति समेत अन्य मुद्दों की जिम्मेवारी युवाओं को अपने कंधों पर लेना होगा. जनप्रतिनिधि, विधायक, सांसद व मंत्री की ढुलमुल रणनीति से राज्य का भला […]
जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित वुलेवर्ड होटल में बुधवार को आदिवासी छात्र एकता ने प्रेस कांफ्रेंस किया. इसमें छात्र एकता के मुख्य संयोजक जोसाई मार्डी ने कहा कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश, स्थानीयता नीति समेत अन्य मुद्दों की जिम्मेवारी युवाओं को अपने कंधों पर लेना होगा. जनप्रतिनिधि, विधायक, सांसद व मंत्री की ढुलमुल रणनीति से राज्य का भला नहीं होने वाला है. कोल्हान के छात्र 28 जून को एकता का प्रदर्शन करेंगे. इस हूल झारखंड रैली में 20 हजार से अधिक छात्र शामिल होंगे. श्री मार्डी ने कहा कि 86 बस्तियों को सबलीज व मालिकाना देने की प्रक्रिया चल रही है. सरकार को यह बताना चाहिए कि खुंटकट्टी रैयतदारों के लिए क्या योजना है. केंद्र सरकार का भूमि अधिग्रहण अध्यादेश-2014 हमारे लोगों के लिए विस्थापन का आदेश है. इसे कोल्हान प्रमंडल में किसी भी कीमत पर लागू होने नहीं दिया जायेगा. राज्य के आधा से ज्यादा प्रखंड संविधान में प्रदत्त पांचवीं अनुसूची क्षेत्र के अंतर्गत हैं. कोल्हान में विलकिंगसन रूल लागू है. संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय संयोजक-इंदर हेंब्रम, रोशन मिंज, दुर्गाचरण हेंब्रम, सिंधुराम किस्कू, हेमेंद्र हांसदा, नंदलाल सरदार, स्वपन सरदार, विजय सरदार व उपस्थित थे.