सोनारी : करंट से किशोर की मौत (फोटो ऋृषि का)

-पेड़ पर लाउडस्पीकर बांधने के दौरान हाइटेंशन तार की चपेट में आया कृष्णा नाग -घटना की सही जांच के लिए परिजन पहुंचे सोनारी थाने संवाददाता, जमशेदपुर सोनारी रामनगर निवासी कृष्णा नाग (16) की हाइंटेशन तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना बुधवार दोपहर करीब दो बजे की है. परिजनों ने मामले की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 9:04 PM

-पेड़ पर लाउडस्पीकर बांधने के दौरान हाइटेंशन तार की चपेट में आया कृष्णा नाग -घटना की सही जांच के लिए परिजन पहुंचे सोनारी थाने संवाददाता, जमशेदपुर सोनारी रामनगर निवासी कृष्णा नाग (16) की हाइंटेशन तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना बुधवार दोपहर करीब दो बजे की है. परिजनों ने मामले की जांच करने के लिए सोनारी थाने में लिखित आवेदन दिया है. कृष्णा के भाई शंभु ने बताया कि पिताजी की मौत के बाद दोनों भाई काम करते थे. बुधवार को कृष्णा बिजली मिस्त्री गुही राम के साथ काम करने गया था. रामनगर में ही कृष्णा से पेड़ के ऊपर चढ़कर लाउडस्पीकर बांधने को कहा गया. पेड़ के ऊपर से बिजली का हाइटेंशन का तार पार हुआ था. कृष्णा तार पर ध्यान दिये बिना ही पेड़ के ऊपर चढ़कर लाउडस्पीकर बांधने लगा. इसी दौरान अचानक वह तार की चपेट में आ गया. करंट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बिजली मिस्त्री गुही राम और आसपास के लोग कृष्णा को टीएमएच ले गये, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.दस हजार रुपये मुआवजा देगा बिजली मिस्त्रीओम इंटरप्राइजेज के अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि बिजली मिस्त्री ने कृष्णा के परिवारवालों को दस हजार रुपया मुआवजा देने को कहा है. वहीं, परिवार के लोग इस हादसा नहीं मान रहे हैं. उनका कहना है इस घटना की सही जांच होनी चाहिए. परिवार की दयनीय स्थितिशंभु ने बताया कि पिता की मौत के बाद घर चलाने के लिए परिवार के सभी सदस्य काम करते हैं. दोनों भाई के अलावा मां और बहन भी काम पर जाती है. जिससे पूरे घर का खर्च चलाया जाता है. काम करने के कारण ही कृष्णा ने अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी. पिता की मौत के बाद स्थिति काफी खराब हो गई थी.

Next Article

Exit mobile version