टैबो में 50 किलो का केन बम बरामद
प्रतिनिधि, बंदगांवबंदगांव प्रखंड अंतर्गत टेबो थाना के कुदाबेड़ा गांव में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. इसमें सीआरपीएफ 60 बटालियन के सहायक कमांडेंट राजीव कुमार भट्टा व देवदत कुमार ने कुदाबेड़ा गांव से 50 किलो का केन बम बरामद किया. जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुदाबेड़ा गांव में […]
प्रतिनिधि, बंदगांवबंदगांव प्रखंड अंतर्गत टेबो थाना के कुदाबेड़ा गांव में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. इसमें सीआरपीएफ 60 बटालियन के सहायक कमांडेंट राजीव कुमार भट्टा व देवदत कुमार ने कुदाबेड़ा गांव से 50 किलो का केन बम बरामद किया. जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुदाबेड़ा गांव में नक्सलियों का एक दल कैंप लगाये हुए हैं. सीआरपीएफ 60 बटालियन एवं जिला पुलिस बल कुदाबेड़ा गांव पहुंचे, तो पुलिस के आने की सूचना पाकर नक्सली फरार हो चुके थे. पुलिस ने क्षेत्र में सर्च अभियान चला कर 50 किलो का केन बम बरामद किया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस की टीम ने क्षेत्र में सर्च अभियान जारी रखा है. पुलिस द्वारा बरामद केन बम को पुलिस एक बड़ी सफलता मान रही है.