लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरइंटरनेशनल स्कूल अवॉर्ड 2015-16 के तहत धातकीडीह स्थित जेएच तारापोर स्कूल में बुधवार को विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रोजेक्ट के तहत मॉडल्स, चार्ट व प्रजेंटेशन के माध्यम से कई रोचक तथ्य प्रस्तुत किये. स्कूल की ओर से बताया गया है कि प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में वैश्विक एकता की भावना का स्थापित करना था. प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं द्वारा पाकिस्तानी व नेपाली व्यंजनों के बारे में एकत्र जानकारी और भारतीय व्यंजनों के साथ सह-संबंधों को प्रदर्शित किया जाना काफी रोचक रहा. वहीं मॉडल्स भारत व यूके, चाइना आदि देशों के बीच समानताओं की भी झलक मिली. इस दौरान मौसमी अंतराल, पर्व-त्योहार, दुनिया के अजूबे, आयुर्वेद व भारतीय घरेलू नुस्खे, तापमान संक्रमण व पिछले एक दशक में जलवायु परिवर्तन, बाल अधिकार, इलेक्ट्रो संकट आदि को प्रदर्शित किया गया. स्कूल द्वारा उक्त अवॉर्ड के लिए आवेदन किया गया है. इस अवॉर्ड के तहत आइएसए लोगो प्रदान किया जाता है. साथ ही स्कूल को अंतरराष्ट्रीय पहचान भी मिलती है. यह आयोजन स्कूल की प्रिंसिपल के मार्गदर्शन में किया गया.
लेटेस्ट वीडियो
इंटरनेशनल स्कूल अवॉर्ड के तहत जेएच तारापोर स्कूल में आयोजन
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरइंटरनेशनल स्कूल अवॉर्ड 2015-16 के तहत धातकीडीह स्थित जेएच तारापोर स्कूल में बुधवार को विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रोजेक्ट के तहत मॉडल्स, चार्ट व प्रजेंटेशन के माध्यम से कई रोचक तथ्य प्रस्तुत किये. स्कूल की ओर से बताया गया है कि प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में वैश्विक […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
