बैनर-फ्लैक्स लगाने से रोका
जमशेदपुर : झामुमो के महाधिवेशन में स्थानीय नेताओं को यह कहते हुए अपने पोस्टर बैनर-फ्लैक्स लगाने से मना कर दिया गया कि केंद्रीय कमेटी का निर्देश है. पार्टी के एक वरीय नेता ने गेट के पास अपना बड़ा होर्डिग्स लगाया था, उसे भी उतार दिया गया. देर शाम केंद्रीय नेताओं ने कहा कि उनके द्वारा […]
जमशेदपुर : झामुमो के महाधिवेशन में स्थानीय नेताओं को यह कहते हुए अपने पोस्टर बैनर-फ्लैक्स लगाने से मना कर दिया गया कि केंद्रीय कमेटी का निर्देश है. पार्टी के एक वरीय नेता ने गेट के पास अपना बड़ा होर्डिग्स लगाया था, उसे भी उतार दिया गया. देर शाम केंद्रीय नेताओं ने कहा कि उनके द्वारा इस तरह का कोई निर्देश नहीं दिया गया है. स्थानीय नेताओं ने कहा कि रात हो जाने के कारण अब वे लोग क्या तैयारी करें. इसके बाद भी कुछ ने गुरुवार को बैनर-पोस्टर लगाने की योजना बनायी है. महाधिवेशन को लेकर गुरुजी, हेमंत सोरेन, चंपई सोरेन, स्व.निर्मल महतो समेत अन्य वीरों के पोस्टर-फ्लैक्स लगाये गये हैं.