स्थानीयता नीति और भूमि अधिग्रहण होगा मुख्य मुद्दा
जमशेदपुर. झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि महाधिवेशन में भूमि अधिग्रहण बिल और स्थानीयता नीति मुख्य मुद्दा होंगे. मोदी सरकार की भूमि अधिग्रहण नीति और रघुवर सरकार की स्थानीयता नीति को लेकर झारखंडी जनता मंथन करेगी. आयोजन स्थल पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री भट्टाचार्या ने कहा कि स्थानीयता नीति पर […]
जमशेदपुर. झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि महाधिवेशन में भूमि अधिग्रहण बिल और स्थानीयता नीति मुख्य मुद्दा होंगे. मोदी सरकार की भूमि अधिग्रहण नीति और रघुवर सरकार की स्थानीयता नीति को लेकर झारखंडी जनता मंथन करेगी. आयोजन स्थल पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री भट्टाचार्या ने कहा कि स्थानीयता नीति पर रघुवर सरकार की मंशा साफ नहीं है. बैठक से एक दिन पहले रात को दस बजे मसौदा की फोटो कॉपी भेजी गयी, जिसके कई पन्ने सादा तो कई काले थे. जिसे कोई ढंग से पढ़ नहीं पाया. इससे साफ प्रतीत होता है कि इस मामले में राजनीति करना चाह रहे हैं. संगठन में फेरबदल होगा, पुराने लोगों के आंचल में नये लोगों को जिम्मेदारियां प्रदान की जायेंगी. झारखंड के लोगों ने राष्ट्रहित में सबसे अधिक विस्थापन का दंश सहा है, जबकि इसका फायदा दूसरे प्रदेशों को मिल रहा है. इन परिस्थितियों में झामुमो ने फैसला किया है कि अब और विस्थापन किसी भी हित में स्वीकार नहीं किया जायेगा. संवाददाता सम्मेलन मंे कोल्हान प्रभारी चंपई सोरेन, विनोद पांडेय, सुमन महतो, रामदास सोरेन, लालटू महतो, शेख बदरुद्दीन समेत अन्य लोग मौजूद थे. आयोजन स्थल पर जुटे रहे कार्यकर्तागोपाल मैदान में देर शाम तक झामुमो नेता हिदायत खान, कमलजीत कौर गिल, उपेंद्र सिंह, झायुमो जिलाध्यक्ष महावीर मुर्मू, बाबर खान, अरुण प्रसाद, सफदर, श्यामल रंजन सरकार, सागेन पूर्ति, अनवर अली, लवली सिंह, नांटू सरकार, फणी भूषण महतो, कालू गोराई, विनोद डे, मजहरूल हक, अमृत श्रीवास्तव मौजूद रह कर तैयारियों का जायजा ले रहे थे.