बीएसएनएल में 21 से हड़ताल, बैठक कल
जमशेदपुर. बीएसएनएल में 21 अप्रैल से राष्ट्रीय स्तर पर सभी यूनियनों की दो दिवसीय हड़ताल की जायेगी. हड़ताल को सफल बनाने के लिए 18 अप्रैल को गरमनाला स्थित दूरभाष केंद्र में यूनियन पदाधिकारियों की बैठक होगी. एनटीटीएफ के राष्ट्रीय सचिव केके सिंह बताया कि सरकार के बीएसएनएल विरोधी रवैये से तंग आकर हड़ताल का फैसला […]
जमशेदपुर. बीएसएनएल में 21 अप्रैल से राष्ट्रीय स्तर पर सभी यूनियनों की दो दिवसीय हड़ताल की जायेगी. हड़ताल को सफल बनाने के लिए 18 अप्रैल को गरमनाला स्थित दूरभाष केंद्र में यूनियन पदाधिकारियों की बैठक होगी. एनटीटीएफ के राष्ट्रीय सचिव केके सिंह बताया कि सरकार के बीएसएनएल विरोधी रवैये से तंग आकर हड़ताल का फैसला किया गया है. कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है और न ही बीएसएनएल को घाटे से उबारने के लिए इसे पैकेज ही प्रदान किया जा रहा है.