बच्चों को पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया
फोटो16 नोवा 1 – प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करते प्राचार्य.प्रतिनिधि, नोवामुंडीस्थानीय टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल नोवामुंडी में गुरुवार को विशेष प्रार्थना सभा में पांचवें एसओएफ अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड परीक्षा तथा झारखंड राज्य कराटे चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विद्यालय के प्राचार्य तरुण कुमार मिश्र ने पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. […]
फोटो16 नोवा 1 – प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करते प्राचार्य.प्रतिनिधि, नोवामुंडीस्थानीय टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल नोवामुंडी में गुरुवार को विशेष प्रार्थना सभा में पांचवें एसओएफ अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड परीक्षा तथा झारखंड राज्य कराटे चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विद्यालय के प्राचार्य तरुण कुमार मिश्र ने पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. इस परीक्षा में चौथी कक्षा से ग्यारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया. इन बच्चों में कुल नौ स्वर्ण पदक, चार रजत पदक तथा चार कांस्य पदक प्राप्त किये. प्राचार्य ने बच्चों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि कठिन मेहनत कभी बेकार नहीं जाती. इस अवसर पर प्रतियोगी परीक्षाओं के संचालक यूके चौधरी, खेल शिक्षक एन के दास तथा सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे. स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले बच्चों के नाम इस प्रकार हैं – अभिषेक मोहंती, स्वर्णशेखर, एलन थॉमस, अहसान कमल, एलेक्स थॉमस, अरित्रो सिन्हा, आमीरन नाज और कुमू हेंब्रम. रजत पदक इन बच्चों ने प्राप्त किये – सौमिक बनर्जी, आस्था साई, अंकिता पटनायक और अभिषेक चौरसिया. कांस्य पदक प्राप्त करने वाले बच्चे – आयुष गिरी, समीक्षा सिंह, ज्योति प्रसाद मोहंती तथा शिवम कुमार.