अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज का अधिग्रहण हो ( फोटो दूबे : 5)
अखिल भारतीय मंच ने मुख्यमंत्री का पत्र सौंप कर की मांग (फ्लैग)जमशेदपुर. साकची शाही दरबार में अखिल भारतीय मंच ने एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया. मंच के संस्थापक शहनवाज हसन ने कहा कि अल कबीर ट्रस्ट द्वारा संचालित अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज में नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं. अब तक संस्था द्वारा झारखंड […]
अखिल भारतीय मंच ने मुख्यमंत्री का पत्र सौंप कर की मांग (फ्लैग)जमशेदपुर. साकची शाही दरबार में अखिल भारतीय मंच ने एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया. मंच के संस्थापक शहनवाज हसन ने कहा कि अल कबीर ट्रस्ट द्वारा संचालित अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज में नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं. अब तक संस्था द्वारा झारखंड सरकार के निबंधन विभाग से निबंधन नहीं कराया गया है. बिना निबंधन किये ही राज्य सरकार से टेक्निकल शिक्षा के लिए नियम के विरूद्ध एनओसी प्राप्त कर एआसीटीइ नयी दिल्ली को शपथ पत्र देकर संस्था की मान्यता ली गयी है. श्री हसन ने ट्रस्ट पर रुपये बंदरबांट करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास को मांग पत्र सौंपकर अल कबीर ट्रस्ट द्वारा संचालित अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज को सरकार द्वारा अधिग्रहण करने की मांग की है.