कोल्हान में 234 जगहों पर औचक छापेमारी (डाक के लिए

बिजली चोरी. 69 पर नामजद प्राथमिकी, 5 लाख 47 हजार रुपये जुर्माना लगायाजमशेदपुर, चाईबासा के कई जगहों पर छापावरीय संवाददाता, जमशेदपुरएपीटी (एंटी पावर थेप्ट) डे पर बिजली चोरी के खिलाफ गुरुवार को मानगो समेत कोल्हान में कुल 234 जगहों पर बिजली विभाग की अलग-अलग टीमों ने पुलिस के साथ औचक छापेमारी की. इसमें सर्वाधिक मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 9:05 PM

बिजली चोरी. 69 पर नामजद प्राथमिकी, 5 लाख 47 हजार रुपये जुर्माना लगायाजमशेदपुर, चाईबासा के कई जगहों पर छापावरीय संवाददाता, जमशेदपुरएपीटी (एंटी पावर थेप्ट) डे पर बिजली चोरी के खिलाफ गुरुवार को मानगो समेत कोल्हान में कुल 234 जगहों पर बिजली विभाग की अलग-अलग टीमों ने पुलिस के साथ औचक छापेमारी की. इसमें सर्वाधिक मामले गैर टिस्को क्षेत्र जमशेदपुर में पकड़ में आये.जमशेदपुर सर्किल में कुल 174 जगहों पर औचक छापेमारी की गयी, जिसमें 54 जगहों (अधिकांश मकान, दुकान) पर बिजली चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया. इस पर विभागीय अधिकारियों के लिखित बयान पर 54 लोगों के विरुद्ध अलग-अलग थानों में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी, वहीं चार लाख 35 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. जबकि, चाईबासा सर्किल में बिजली चोरी को लेकर कुल 60 जगहों पर छापेमारी की गयी, जिसमें 15 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई. उनपर कुल एक लाख 12 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया.मानगो में 8 लोगों पर प्राथमिकी दर्जमानगो में बिजली चोरी के खिलाफ 19 जगहों पर औचक छापेमारी की गयी, जिसमें आठ जगहों पर बिजली चोरी करते पकड़ी गयी. आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी. वहीं एक लाख 96 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया.कोट—————बिजली का वैध कनेक्शन लेकर ही जेएसइबी की बिजली का इस्तेमाल करें. बिजली चोरी (लॉस) के खिलाफ विभाग लगातार छापेमारी अभियान चलाता रहेगा. -एपी सिंह, विद्युत जीएम, जेएसइबी, जमशेदपुर एरिया बोर्ड