कैरियर टिप्स : ऑटो मोबाइल सेक्टर में संवारें भविष्य
विनोद कुमार सिंहविषय के जानकार ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री इन दिनों बूम पर है. इसमें टू ह्वीलर का बाजार तो तेजी से बढ़ रहा है. इस ग्रोथ को देखते हुए देश के कोने-कोने में टू ह्वीलर के शोरूम खोले जा रहे हैं. शोरूम खुल जाने से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी तेजी से बढ़े हैं. […]
विनोद कुमार सिंहविषय के जानकार ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री इन दिनों बूम पर है. इसमें टू ह्वीलर का बाजार तो तेजी से बढ़ रहा है. इस ग्रोथ को देखते हुए देश के कोने-कोने में टू ह्वीलर के शोरूम खोले जा रहे हैं. शोरूम खुल जाने से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी तेजी से बढ़े हैं. एक बाइक शोरूम में कई प्रोफेशन के लोग होते हैं, जैसे इंश्योरेंस एक्सपर्ट, मैकेनिक, सेल्स, आइटी और अकाउंट्स. सेल्स में कैरियर के लिए आपको एमबीए करने की जरूरत नहीं होती. बस आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. हां, कंप्यूटर की जानकारी होना जरूरी है. साथ ही आपकी कम्युनिकेशन स्किल भी बेहतर होनी चाहिए. अगर आपमें काबिलियत है तो इस फील्ड में बहुत अच्छा कर सकते हैं.