एंटी रैगिंग सेल से जुड़ेंगे डीएसपी

जमशेदपुर: एमजीएम मेडिकल कॉलेज में नया सत्र शुरू होने वाला है. इस बार 50 के बदले 100 सीटों पर नामांकन होगा. कॉलेजों में होने वाली रैगिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कड़े आदेश जारी किये हैं. इस आलोक में एमजीएम मेडिकल कॉलेज प्रबंधन भी अपने स्तर से तैयारी कर रहा है. रैगिंग रोकने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2013 8:46 AM

जमशेदपुर: एमजीएम मेडिकल कॉलेज में नया सत्र शुरू होने वाला है. इस बार 50 के बदले 100 सीटों पर नामांकन होगा. कॉलेजों में होने वाली रैगिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कड़े आदेश जारी किये हैं.

इस आलोक में एमजीएम मेडिकल कॉलेज प्रबंधन भी अपने स्तर से तैयारी कर रहा है. रैगिंग रोकने के लिए तैयार किये गये एंटी रैगिंग सेल से क्षेत्र के डीएसपी को भी जोड़ा गया है.

नये सत्र में रैगिंग रोकने के मसले पर सोमवार को एमजीएम कॉलेज परिसर में बैठक होगी. कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एएन मिश्र के अनुसार इस बार दाखिला लेने के वक्त ही विद्यार्थी एक शपथ पत्र पर यह लिख कर देंगे कि अगर उन्हें किसी भी छात्र-छात्र के साथ रैगिंग करते हुए पकड़ा जाता है तो उन्हें तत्काल कॉलेज से बाहर कर दिया जाये.

Next Article

Exit mobile version