24.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

पांच साल के लिए हो ग्रेेड रिवीजन

Advertisement

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग में गुरुवार को विपक्ष ने अध्यक्ष पीएन सिंह को घेरा. ग्रेड रिवीजन समझौता पांच साल के लिए ही करने और बेहतर समझौता करने का दबाव बनाया. साथ ही संविधान संशोधन के नाम पर सीट बनाने का भी विरोध किया. इस दौरान कमेटी मेंबरों ने अपना पूरा समर्थन भी […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग में गुरुवार को विपक्ष ने अध्यक्ष पीएन सिंह को घेरा. ग्रेड रिवीजन समझौता पांच साल के लिए ही करने और बेहतर समझौता करने का दबाव बनाया. साथ ही संविधान संशोधन के नाम पर सीट बनाने का भी विरोध किया. इस दौरान कमेटी मेंबरों ने अपना पूरा समर्थन भी अध्यक्ष को दिया और कहा कि वेज रिवीजन को लेकर वे जो भी स्टैंड लेंगे, उसमें वे उनके साथ हैं, लेकिन पांच साल से ज्यादा पर समझौता नहीं होना चाहिए. बैठक अधूरी रही.

क्वार्टर दिलाने में नियमों की अनदेखी हुई : सरोज
सरोज पांडेय ने अध्यक्ष पर नियमों की अनदेखी करते हुए क्वार्टर एलॉट कराने का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि सात साल का ग्रेड रिवीजन करने की जब एमडी ने बात की तो अध्यक्ष चुप रहे. ब्लूस्कोप के एक कर्मचारी को क्वार्टर एलॉटमेंट कराने का मामला भी श्री पांडेय ने उठाया. श्री पांडेय द्वारा उठाये गये मुद्दे पर अध्यक्ष के करीबी कमेटी मेंबर एसएन सिंह ने टोका-टोकी की.

यूनियन का ग्राफ नीचे गिरा : मुनेश्वर पांडेय त्नकमेटी मेंबर मुनेश्वर पांडेय ने कहा कि यूनियन का ग्राफ नीचे गिरा है. अध्यक्ष को हर कमेटी मेंबर की बातों और सुझावों पर पर गौर करना चाहिए. हां में हां मिलाने वालों से बचने की जरूरत है. कमेटी मेंबर अनिल सिंह ने भी अध्यक्ष को सजग होकर काम करने की बात कही.

आरसी झा : संविधान संशोधन के नाम पर सीट निर्धारण नहीं होना चाहिए. भ्रम की स्थिति पैदा होने से रोका जाये. एनएस ग्रेड का एचआरए दिलाया जाये.

गुलाम मोइनुद्दीन : ग्रेड हर हाल में पांच साल का होना चाहिए. कांट्रैक्ट कर्मचारियों की संख्या कम की जाये.

रवि शंकर पांडेय : पांच साल का ग्रेड रिवीजन हो, एनएस 4 से एनएस 7 में प्रोमोशन करने के लिए डिप्लोमा का पैमाना हटाया जाये. एनएस कर्मचारियों का कंवियेंस एलाउंस में बढ़ोत्तरी की जाये

शैलेंद्र राय: ग्रेड पांच साल का ही होना चाहिए.
केकेएल दास: ग्रेड अच्छा होना चाहिए. बोनस जल्द कराया जाये. टॉप थ्री एकजुट होकर काम करें.

अनिल सिंह: टी ग्रेड के कर्मचारियों को आर ग्रेड में समायोजित किया जाये. मेटल जंक्शन के टी ग्रेड की स्थिति ठीक नहीं है, उसको दुरुस्त किया जाये.

भगवान सिंह त्नइलेक्शन रुल बनायी जाये. संविधान संशोधन जरूरी नहीं. ट्रेड अप्रेंटिस का पर्सनल ग्रेड दिलाया जाये.

सरोज सिंह: संविधान संशोधन की आड़ में राजनीति नहीं होनी चाहिए.

विनय पांडेय: इसीसी फ्लैट में ग्रिल की व्यवस्था की जाये. क्रेन ऑपरेटर पर प्रेशर कम कराया जाये. सुविधाओं की कटौती रोकी जाये

लाल बाबू उपाध्याय: बोनस पिछले बार से ज्यादा मिलना चाहिए. पांच साल से ज्यादा का ग्रेड नीं होना चाहिए और तत्काल अंतरिम की राशि दिलायी जाये

हरिशंकर सिंह : छठा वेतन आयोग की सिफारिशों की समीक्षा करने के बाद लाभ दिलाया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels