नहीं आये सांसद-विधायक
जमशेदपुर : महाधिवेशन में गुरुवार को सांसद विजय हांसदा, राज्यसभा सांसद संजीव कुमार, विधायक सीता सोरेन, निरल पूर्ति, पोलिस सोरेन नहीं पहंुचे. सुप्रियो भट्टाचार्या ने बताया कि सांसद विजय हांसदा और विधायक पोलिस सोरेन शुक्रवार को आयेंगे, जबकि सांसद संजीव कुमार कोर्ट एक आवश्यक मामले में व्यस्त हैं. निरल पूर्ति की तबीयत खराब होने के […]
जमशेदपुर : महाधिवेशन में गुरुवार को सांसद विजय हांसदा, राज्यसभा सांसद संजीव कुमार, विधायक सीता सोरेन, निरल पूर्ति, पोलिस सोरेन नहीं पहंुचे. सुप्रियो भट्टाचार्या ने बताया कि सांसद विजय हांसदा और विधायक पोलिस सोरेन शुक्रवार को आयेंगे, जबकि सांसद संजीव कुमार कोर्ट एक आवश्यक मामले में व्यस्त हैं. निरल पूर्ति की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें राजनीतिक कार्यक्रमों से कुछ दिनों के लिए आराम दिया गया है. झामुमो के लोकसभा में दो, राज्यसभा में एक सांसद है.