पायोनियर सीसी दस विकेट से जीता

जमशेदपुर. गुरुवार को टेल्को में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन प्लेट ग्रुप मुकाबले में पायोनियर क्रिकेट क्लब ने जमशेदपुर ब्लूज को दस विकेट से हराया. जमशेदपुर ब्लूज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 123 रन बनाये. दुर्गा प्रसाद मुर्मू ने 34 रनों की पारी खेली. पायोनियर की ओर से सन्नी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 11:05 PM

जमशेदपुर. गुरुवार को टेल्को में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन प्लेट ग्रुप मुकाबले में पायोनियर क्रिकेट क्लब ने जमशेदपुर ब्लूज को दस विकेट से हराया. जमशेदपुर ब्लूज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 123 रन बनाये. दुर्गा प्रसाद मुर्मू ने 34 रनों की पारी खेली. पायोनियर की ओर से सन्नी गुप्ता ने 24/3 विकेट लिये. जवाब में पायोनियर क्रिकेट क्लब की टीम 13.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 124 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. सन्नी गुप्ता ने नाबाद 61 व विराट सिंह ने नाबाद 56 रन बनाये. डीबीएमएस ने शिक्षा निकेतन को हरायाजमशेदपुर. आर्मरी मैदान में खेले गये जेएससीए स्कूल लीग नॉक आउट मुकाबले में डीबीएमएस कैरियर एकेडमी ने शिक्षा निकेतन को आठ विकेट से हराया. शिक्षा निकेतन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में दस विकेट पर 102 रन बनाये. हेमंत कुमार ने 36 और रितम ने 24 रनों की पारी खेली. जवाब में डीबीएमएस कैरियर एकेडमी की टीम ने 10.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाकर मैच जीत लिया. राहिल रियाज खान ने 31 व अभिलाष पांडे ने 28 रन बनाये. गुरकीरत सिंह हुए सम्मानितजमशेदपुर. वर्धमान में आयोजित राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में एसडीएसएम स्कूल के गुरकीरत सिंह सिंधू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया था. गुरुवार को एसडीएसएम स्कूल की ओर से उनको इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया. स्कूल की प्राचार्या श्यामली विर्दी ने प्रमाणत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कक्षा यूकेजी के छात्र गुरकीरत सिंह ने 16 किलो भार वर्ग के किकिंग व क्यूरुगी दोनों ही वर्गों में तीसरा स्थान हासिल किया था.

Next Article

Exit mobile version