डिमना नाला में सौ करीब फिट नीचे गिरा ट्रक, ड्राइवर घायल
फोटो है, दिलीप 3, डिमना नाला में गिरे ट्रक.पटमदा. गेड़वा एसआरजी कंपनी से लोहा लोड कर मानगो की और जा रहे 10 चक्का ट्रक डिमना नाला में करीब सौ फिट नीचे गिरने से ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गया. ड्राइवर को इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल में भरती कराया गया है. क्रेन से ट्रक […]
फोटो है, दिलीप 3, डिमना नाला में गिरे ट्रक.पटमदा. गेड़वा एसआरजी कंपनी से लोहा लोड कर मानगो की और जा रहे 10 चक्का ट्रक डिमना नाला में करीब सौ फिट नीचे गिरने से ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गया. ड्राइवर को इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल में भरती कराया गया है. क्रेन से ट्रक को निकालने के लिए दिन भर डिमना रोड जाम रहा, पर गहराई ज्यादा होने के कारण देर शाम तक ट्रक को नहीं निकला जा सका.