छात्रों को ले जा रही ऑटो पलटी

जमशेदपुर: साकची गांधी घाट स्थित विवेकानंद स्कूल के सामने गुरुवार को विद्यार्थियों को लेकर जा रही एक ऑटो पलट गयी. इस हादसे में ऑटो में सवार सभी पांच विद्यार्थी घायल हो गये. घटना के बाद दूसरे ऑटो चालक ने विद्यार्थियों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. वहां से दो को टीएमएच भेजा गया. हादसे के वक्त ऑटो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2013 8:48 AM

जमशेदपुर: साकची गांधी घाट स्थित विवेकानंद स्कूल के सामने गुरुवार को विद्यार्थियों को लेकर जा रही एक ऑटो पलट गयी. इस हादसे में ऑटो में सवार सभी पांच विद्यार्थी घायल हो गये. घटना के बाद दूसरे ऑटो चालक ने विद्यार्थियों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. वहां से दो को टीएमएच भेजा गया.

हादसे के वक्त ऑटो में दयानंद पब्लिक स्कूल के चार विद्यार्थी तथा विवेकानंद स्कूल की एक छात्र सवार थे. घायल हुई दयानंद पब्लिक स्कूल की 9वीं की छात्र सिमरन (दाइगुट्ट निवासी) ने एमजीएम में बताया कि पांचों विद्यार्थी स्कूल जा रहे थे. विवेकानंद स्कूल के पास तेज रफ्तार से आ रहीं दो बाइक को बचाने के क्रम में ऑटो दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गयी. हादसे के बाद दूसरे ऑटो चालक ने सिमरन, आठवीं की छात्र अंशु, चौथी के युवराज, सुषमा और स्नेहा को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. वहां से सुषमा और स्नेहा को टीएमएच ले जाया गया. सभी विद्यार्थी फिलहाल खतरे से बाहर हैं. अंशु के सिर पर गहरी चोट लगी है. सिरमन के सिर सहित पीठ में चोट आयी है.

बिष्टुपुर में भी हुआ था हादसा
ऐसी ही एक घटना सोमवार को बिष्टुपुर में हुई थी. तेज रफ्तार वेरेना की चपेट में आकर विद्यार्थियों को ले जा रही ऑटो गोपाल मैदान के पास पलट गयी थी. हादसे में केबल टाउन निवासी उदयनाथ सिंह के पुत्र कुनाल का पांव टूट गया था. वह डीएवी, बिष्टुपुर का छात्र है.

Next Article

Exit mobile version