22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश का जीडीपी 8.2 फीसदी तक जायेगा : सीआइआइ

फोटो है सीआइआइ 1जमशेदपुर : देश के जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) का ग्रोथ 7.8 फीसदी से बढ़कर 8.2 फीसदी तक जा सकता है. यह अंदेशा जताया है भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित मजुमदार ने. दिल्ली में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में श्री मजुमदार ने यह बातें कहीं. दिल्ली में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को […]

फोटो है सीआइआइ 1जमशेदपुर : देश के जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) का ग्रोथ 7.8 फीसदी से बढ़कर 8.2 फीसदी तक जा सकता है. यह अंदेशा जताया है भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित मजुमदार ने. दिल्ली में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में श्री मजुमदार ने यह बातें कहीं. दिल्ली में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को जमशेदपुर के सीआइआइ कार्यालय वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये यहां के पत्रकारों को भी बताया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जो फैसले लिये जा रहे है, वह बता रहा है कि आने वाले दिन बेहतर है और हर क्षेत्र में सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे. उन्होंने बताया कि इस तरह के कदमों से एक माहौल देश में तैयार हुआ है और पूरी दुनिया यह मानने लगी है कि तेजी से ऊभरता हुआ देश भारत ही है. माइनिंग लीज का मसला हो या फिर प्राकृतिक संपदा या जमीन से संबंधित परेशानियों का मसला, हर जगह बेहतर माहौल बना है और आर्थिक स्थिति देश की मजबूत हुई है. उन्होंने बताया कि जिन योजनाओं की चर्चा की गयी है, उन सारी योजनाओं को धरातल पर उतारना बड़ी चुनौती है. उम्मीद है कि इस चुनौती को पार करते हुए निर्माण क्षेत्र में भी देश को आगे लाया जायेगा. उन्होंने यह भी बताया कि देश को हर मोरचे पर मजबूत बनाने के लिए हो रही कोशिश में केंद्र व राज्य सरकार के साथ मिलकर सीआइआइ काम करेगी. सीएसआर के क्षेत्र में भी सीआइआइ की ओर से बेहतर तरीके से काम किया जायेगा. खास तौर पर महिला और बाल शिक्षा से लेकर स्वच्छ भारत अभियान में भी जुड़कर काम करने का संकल्प लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें