घाटशिला के लिए सेंदरा की खबर

पूजास्थल को लेकर सेंदरा समिति के बीच जिच बरकरारसंवाददाता, जमशेदपुरदलमा बुरू सेंदरा समिति गदड़ा व दलमा बुरू दिसुआ सेंदरा समिति के बीच फिर वनदेवी-देवी की पूजा के लिए जगह को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है. दलमा बुरू सेंदरा समिति के अध्यक्ष सह दलमा राजा राकेश हेंब्रम नये पूजा स्थल फदलोगोड़ा में ही पूजा अर्चना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 12:05 AM

पूजास्थल को लेकर सेंदरा समिति के बीच जिच बरकरारसंवाददाता, जमशेदपुरदलमा बुरू सेंदरा समिति गदड़ा व दलमा बुरू दिसुआ सेंदरा समिति के बीच फिर वनदेवी-देवी की पूजा के लिए जगह को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है. दलमा बुरू सेंदरा समिति के अध्यक्ष सह दलमा राजा राकेश हेंब्रम नये पूजा स्थल फदलोगोड़ा में ही पूजा अर्चना करना चाहते हैं. वहीं दलमा बुरू दिसुआ सेंदरा समिति पुराने पूजा स्थल जामडीह गांव में वनदेवी-देवता की पूजा अर्चना करना चाहते हैं. समिति के महासचिव फकीर सोरेन का कहना है कि पीढि़यों से जहां पूजा अर्चना होती आ रही है, उसी जगह पर पूजा करना कल्याणकारी व फल दायक होगा. सेंदरा की तारीख 27 अप्रैल है. इसको लेकर दोनों समितियों में सहमति है. दोलमा राजा राकेश हेंब्रम का कहना है कि सेंदरा तिथि के एक दिन पूर्व यानी 26 अप्रैल को वन देवी-देवताओं की पूजा अर्चना की जायेगी. पूजा फदलोगोड़ा में ही की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version